Thursday , March 23 2023

CM योगी ने तोड़ी चुप्पी कहा, ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा

लखनऊ। कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच बोले CM योगी ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है।

दरअसल हाथरस में चार दरिंदों के हैवानियत की शिकार होकर दम तोड़ने वाली 19 वर्षीय युवती के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों में आक्रोश है।विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सीएम योगी से इस्तीफा मांग रही हैं, तो बसपा सुप्रीमो मायवती कह रही हैं कि ​वह गोरखपुर में जाकर मठ चलाएं। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसद हाथरस जाने की कोशिश में यूपी पुलिस से भिड़ रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के रवैए पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्वीट किया है, ”उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है-वचन है।

 

बलिया में प्रेम-प्रसंग में युवक की निर्मम, तीन गिरफ्तार

Leave a Reply