बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल की रविवार देर रात मौत हो गई. 28 दिसंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बलिया में अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण चिकित्सकों की टीम ने उन्हें पीजीआइ रेफर कर दिया था.
बता दें कि उन्हें कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थी. फेफड़े में संक्रमण अधिक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. पीजीआई में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चला रहा था, लेकिन रविवार रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.
कुछ देर बाद उनका निधन हो गया. वहीँ उनके निधन की सूचना से डोक्टरों समेत प्रशासनिक अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है. बलिया में कोरोना के संक्रमित मरीजों का मिलना लगातार जारी है. रविवार को आई रिपोर्ट में आठ नए मरीज पाए गए हैं
.