Wednesday , March 22 2023

कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी, ठंड व कोहरे में जबरदस्त होगा इजाफा

लखनऊ: राजधानी की अब हर सुबह कोहरे की चादर में लिपटी रही. हालांकि 9 बजे के करीब कोहरा छंट गया. बीते दिन मंगलवार को भी मौसम में ठंडक बनी रही. दिन में धूप भी निकली. लेकिन उसमें तपिश ज्यादा नहीं थी. मंगलवार को अधिकतम ताममान 22.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

रात में बढ़ी गलन

राजधानी लखनऊ में बीते दिन मंगलवार शाम से बर्फीली हवाएं चल रही थी. इससे गलन बढ़ गई है. रात में निकले मुसाफिर ठिठुरते दिखाई दिए. लोगों ने ठंड दूर करने के लिए अलाव का सहारा लिया. मंगलवार को लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में अधिकतर समय बादल छाए रहे‚ लेकिन मौसम शुष्क रहा.

ठंड व कोहरे में जबरदस्त होगा इजाफा

मौसम के जानकारों के मुताबिक प्रयागराज, मिर्जापुर‚ वाराणसी‚ गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश के आसार फिलहाल इस सप्ताह नहीं हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि तीन–चार दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर और कम होने की वजह से ठंड व कोहरे में जबरदस्त इजाफा होगा. बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छा सकता है.

प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है. दो दिन से मुजफ्फरनगर व मेरठ में कड़ाके की ठंड पड़ी. इस दौरान शीतलहर भी चली. इसके अलावा लखीमपुर खीरी‚ झांसी‚ उरई‚ हमीरपुर में भी दिन के समय कड़ाके की ठंड पड़ी और अधिकतम पारा 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गया. प्रयागराज में दिन का मौसम कुछ गर्म रहा. वहां अधिकतम पारा 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड़ हुआ‚ जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ऊपर था.

 

Leave a Reply