Friday , March 24 2023

योगी के बयान पर कांग्रेस बोली- ‘इतना बेशर्म मुखिया देखा है कभी’

लखनऊ। बलिया में हुए चर्चित गोलीकांड में एसटीएफ ने मुख्य आरोपी समेत उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि अब तो बलिया के नाम से ही डर लगने लगा है। मुख्यमंत्री का बलिया पर बयान सुनकर कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद अधिकारी ठहाके लगाने से अपने को नहीं रोक सके।

 

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कांग्रेस हमला करते हुए दिखी। यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बलिया का नाम लेने में भी डर लग रहा है। यह प्रदेश के सीएम बोल रहे हैं। जब अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं तब तो पूरे प्रदेश का यही हाल है। लेकिन क्या इतना बेशर्म मुखिया कभी देखा है?

बता दें कि मिशन शक्ति के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास से महिला जनप्रतिनिधि जिनमें ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों, पार्षदों, नगर निकाय अध्यक्षों के अलावा शिक्षिकाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे थे। इसी दौरान जब बलिया की एक महिला जनप्रतिनिधि ने अपना परिचय दिया और नवरात्रि की बधाई दी। इस पर योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी और मजाकिया अंदाज में कह दिया कि अब तो बलिया का नाम लेते ही डर लगता है।

दमदार हो सकती है Micromax की वापसी, जल्द लॉन्च करने वाला है अपना ये स्मार्टफ़ोन

 

 

 

Leave a Reply