नई दिल्ली : पिछले 40 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है, इस बीच सरकार और किसानों की बीच एक बार फिर संवाद हो रहा है. कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच सोमवार को बातचीत बेनतीजा खत्म हो गई. दोनों पक्षों के बीच मुख्य मुद्दों पर गतिरोध अभी भी कायम है. अगली बैठक 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे होगी. बैठक के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हम चाहते थे कि क्लॉज बाई क्लॉज चर्चा हो लेकिन किसान इसके लिए सहमत नहीं हुए. वो तीनों कानून वापस लेने पर अड़ गए.
वहीँ मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राज्यपाल के आवास तक मार्च निकाला. उन्होंने बताया, “अब तक 57 किसानों की मौत हो चुकी है. हमें चंडीगढ़ पुलिस राज्यपाल के आवास तक नहीं जाने दे रही है.