लखनऊ : राजधानी लखनऊ में स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ताला लगा दिया गया है. कार्यालय पर ताला किसी और ने नहीं बल्कि खुद कार्यालय में रहने वाले लोगों ने ही लगाया है. बताया जा रहा है कि कई महीने से वेतन में कटौती की जा रही थी जिससे तंग आकर कर्मचारियों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस कार्यालय में ताला लगाकर बैठे कर्मचारियों को मनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता व प्रभारी जुटे हुए हैं, हालांकि वो मानने को तैयार नहीं हैं, स्थिति को कंट्रोल करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है.