Friday , March 24 2023

किसान आंदोलन : 15 जनवरी को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस


नई दिल्ली।
दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को डेढ़ महीना हो गया है। किसानों और सरकारों के बीच 8 दौर की बातचीत के बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकला है. किसान संगठन अब भी तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। वहीं सरकार का कहना है कि वो संशोधन के लिए तैयार है, लेकिन कानून वापस लेने के लिए नहीं। किसान आंदोलन के समर्थन में अब कांग्रेस पार्टी देशभर में प्रदर्शन करेगी। इसी प्रदर्शन के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता 15 जनवरी को सभी राज्यों के राजभवनों का घेराव करेंगे और किसानों के प्रदर्शन के प्रति समर्थन जाहिर करेंगे।
नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच वार्ता विफल होने के बाद कांग्रेस में मंथन चल रहा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पार्टी महासचिवों और प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि लाखों अन्नदाता 40 दिन से अधिक से दिल्ली की सीमाओं पर काले कानून खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं। हाड़ कंपाती सर्दी, बारिश और ओलों में 60 से अधिक अन्नदाताओं ने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से देश पर कुर्बान होने वाले उन किसानों के लिए सात्वंना का एक शब्द भी नहीं निकला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फैसला किया है कि किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को हर प्रांतीय हेडक्वार्टर पर कांग्रेस पार्टी किसान अधिकार दिवस के रूप में एक जनआंदोलन तैयार करेगी, धरना प्रदर्शन और रैली के बाद राजभवन तक मार्च करेंगे।

Leave a Reply