Wednesday , June 7 2023

कोरोना पॉजिटिव हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली । पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, कोरोना अपनी जद में लोगों को लगातार लेता जा रहा है। मरीजों की तादाद दोबारा बढ़ने लगी है। वही  गुरुवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव  पाए गए है ।गोपाल राय ने अपने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, ‘शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।’

गोपाल राय से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही आप विधायक आतिशी व अन्य कई आप विधायक व नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि अब सभी स्वस्थ हैं।
शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।

 

यह भी पढ़ें 

PM Modi बोले-Lucknow हम पर फिदा और हम फिदा-ए-Lucknow

Leave a Reply