जयपुर : राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रघु शर्मा को इलाज के लिए राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीँ बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद भी राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को आरयूएचएस डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में बने नवीन आईसीयू व अस्पताल के अन्य क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इंतजामात का जायजा लिया. साथ ही भर्ती मरीजों से भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी.