प्रयागराज: भारत में अमरूद की सबसे बड़ी पौधशाला प्रयागराज में बनेगी. इसी पौधशाला से देश के अन्य राज्यों में अमरूद के पौधे तो जाएंगे ही, विदेशों में भी भेजे जाएंगे. पौधशाला बनाने के लिए सैदाबाद में 28 बीघा जमीन की पैमाइश पूरी कर ली गई है. यहां शोध लैब के साथ किसानों के लिए रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था रहेगी. इसका निर्माण इजराइल की तकनीक से किया जाएगा .
खुसरोबाग के मुख्य उद्यान विशेषज्ञ नई तकनीक की पौधशाला का निर्माण कराने के लिए इजराइल में प्रशिक्षण ले चुके हैं. मुख्य उद्यान विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि जमी अधिग्रहण का काम एक माह बाद शुरू होग.
अमरूद की नई नई वेरायटी पर शोध करने के लिए लैब भी बनाया जाएगा
सैदाबाद में बनने वाली अमरूद की नर्सरी में मदर प्लांट भी लगाया जाएगा. ऐसी तकनीक अपनाई जाएगी कि कीटाणु व किसी प्रकार का रोग इन्हें ग्रसित न कर सके. खुसरोबाग के मुख्य उद्यान विशेषज्ञ ने बताया कि यह पौधशाला नई टेक्नोलॉजी से भरपूर रहेगी. इसकी लागत दस करोड़ से अधिक होगी. अमरूद की नई नई वेरायटी पर शोध करने के लिए लैब भी बनाया जाएगा.