Sunday , April 2 2023

शुरू हुई वैक्सीन की Supply, पुणे से दिल्ली पहुंची Covishield की पहली खेप

नई दिल्ली : देशभर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभीयान की शुरुआत होने जा रही है. इसी बीच मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से तीन ट्रकों में कोविशिल्ड वैक्सीन आज सुबह-सुबह पुणे एयरपोर्ट पहुंचीं. इसके बाद मंगलवार तड़के ही स्पेशल फ्लाइट में पुणे से वैक्सीन की सप्लाई शुरू हुई, जो करीब दस बजे दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंची. अब इन्हें यहां से कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा और जब वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी, तब टीकाकरण केंद्र पहुंचाया जाएगा. एयरपोर्ट से वैक्सीन की खुराक देशभर में भेजी जाएगी.

शुरू हुई वैक्सीन की Supply, पुणे से दिल्ली पहुंची Covishield की पहली खेप

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख वैक्सीन की खुराक के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 फ्लाइट संचालित करेंगी.

Leave a Reply