Sunday , March 26 2023

दंगल गर्ल सना शेख ने राजकुमार हिरानी को किया मैसेज, इस एक्टर संग कास्ट करने की जताई इच्छा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और दंगल फिल्म से मशहूर हुई फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी नई फिल्म सूरज पे मंगल भारी को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के अपोजिट नजर आएंगी. फातिमा ने बताया कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं. जब उन्हें पता चला कि शाहरुख, राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करने जा रहे हैं तो उन्होंने डायरेक्टर को मैसेज कर कहा कि वह उन्हें भी कास्ट करने पर विचार करें.

मैं उनकी बड़ी फैन हूं. मुझे नहीं पता कि उनमें क्या जादू है

मीडिया के साथ हुए इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने कहा, ‘मैं उनकी बड़ी फैन हूं. मुझे नहीं पता कि उनमें क्या जादू है, लेकिन मैं उत्सुकता के साथ उनकी फिल्मों का इंतजार करती हूं. मेरा मानना है कि वह राजू हिरानी के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, मुझे नहीं पता लेकिन मैंने यह कहीं पढ़ा है. मैंने कहा, वाह यार मेरे दो पसंदीदा लोग. मैंने राजू को मैसेज भी किया कि अगर वह कास्टिंग कर रहे हैं, तो मैं उपलब्ध हूं. मुझे भी उम्मीद है कि वह इस पर विचार करेंगे.’

मैं जबरदस्‍ती फिल्‍म नहीं करना चाहती हूं

फातिमा सना शेख ने ये भी बताया कि उन्हें पीरियड और गैंगस्टर फिल्में बहुत पसंद हैं. उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्में भी बहुत अच्छी लगती हैं. बायोपिक फिल्मों पर बात करते हुए फातिमा ने कहा, ‘हमारे आस-पास कई सारी अच्‍छी कहानियां हैं. मुझे पसंद आती है तो क्‍यों नहीं करूंगी? बायॉपिक किसी पर भी बन सकती है, लेकिन अगर यह अच्‍छे तरीक से लिखी नहीं गई है तो फिर मतलब नहीं है. मैं जबरदस्‍ती फिल्‍म नहीं करना चाहती हूं. अगर कहानी शानदार है तो कर भी लूंगी शायद.’

बता दें कि हाल ही फिल्म सूरज पे मंगल भारी का ट्रेलर जारी किया गया था जिसे फैन्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में मनोज बाजपेयी ने फातिमा सना शेख के भाई की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 13 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है.

Leave a Reply