महराजगंज: महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर चेहरी के पास एक कार पुलिया से टकराकर पलट गया. इस दुर्घटना में नगर पंचायत कर्मचारी कृष्ण मोहन जायसवाल (उम्र 24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चार युवक घायल हो गए हैं. उनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है.
मृत कर्मचारी महराजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल का भतीजा बताया जा रहा है. महराजगंज के नेहरू नगर मोहल्ले का निवासी कृष्ण मोहन जायसवाल (24) शुक्रवार की रात अपने चार और दोस्तों के साथ कार से फरेंदा जा रहा था. इसी दौरान चेहरी के पास हादसा हो गया. हादसे में कृष्ण मोहन की मौके पर ही मौत हो गई. वह नगरपालिका में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्य करता था.
मौके पर ही नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, नपा ईओ आलोक कुमार, नगर चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव, जेई योगेश तिवारी, सभासद आकाश श्रीवास्तव, सभासद ईश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग पहुँच गए थे. पुलिस कार्रवाई में जुटी थी.