लखनऊ : राजधानी लखनऊ में यूपी पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ ने प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे की अध्यक्षता में लखनऊ के घंटाघर चौक स्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अष्टम से मुलाकात कर बिजली के संविदा कर्मचारियो के इपीएफ व ईएसआई में हुए घोटाले से संबंधित 321 पन्नों का दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए जांच कराने की मांग की.
जिस पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अष्टम द्वारा अति शीघ्र जांच कमेटी गठित कर ईपीएफ व ईएसआई में हुए घोटाले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. संगठन ने बताया कि विद्युत वितरण मंडल अष्टम में बिजली के संविदा कर्मचारियों का ईपीएफ के मद में लगभग एक करोड़ से अधिक का गमन हुआ है, वही अवनि परिधि द्वारा ईएसआई के मद में लाखों रुपए का गमन किए जाने का साक्ष्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अष्टम ने जांच कराने का आश्वासन दिया है.