नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. आम आदमी पार्टी एजुकेशन और मेडिकल जैसे मामलों को लेकर यूपी में चुनावी मैदान में उतरने की तैयार में है. इससे पहले ही यूपी सरकार के मंत्रियों ने दिल्ली के स्कूल बनाम यूपी मॉडल पर बहस की चुनौती दे डाली. जिस पर अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि जब सीएम ने कहा कि हम 2022 का यूपी चुनाव लड़ेंगे, यूपी सरकार के कई मंत्रियों ने हमें दिल्ली के स्कूलों के मॉडल बनाम यूपी स्कूलों के मॉडल पर बहस के लिए चुनौती दी. सिसोदिया ने कहा कि मुझे चुनौती स्वीकार है. मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आऊंगा. मुझे बताएं कि बहस के लिए कौन होगा.