नई दिल्ली : कृषि कानून के विरोध में बॉर्डर पर जारी प्रदर्शन के बाद बात अब भूख हड़ताल तक पहुंच गई है. दिल्ली की सीमाओं पर दर्जनों किसान संगठन अनशन पर हैं और कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीँ किसानों की भूख हड़ताल को आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों ने भी समर्थन दिया है.
किसानों के आंदोलन के समर्थन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘देश का अन्नदाता किसान अपनी रोज़ी रोटी बचाने की ख़ातिर, केंद्र सरकार के तीन क़ानूनों को वापस लिए जाने की माँग करते हुए आज अनशन पर है. किसानों की माँग के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी साथियों के साथ मैं भी उपवास पर हूँ.’
देश का अन्नदाता किसान अपनी रोज़ी रोटी बचाने की ख़ातिर, केंद्र सरकार के तीन क़ानूनों को वापस लिए जाने की माँग करते हुए आज अनशन पर है.
किसानों की माँग के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी साथियों के साथ मैं भी उपवास पर हूँ. .— Manish Sisodia (@msisodia) December 14, 2020
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि वो किसानों के समर्थन में कल (सोमवार) एक दिन का उपवास रखेंगे. उन्होंने लोगों से भी उपवास रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सब लोग अपने घर मे एक दिन का उपवास रखें और किसानों की मांग का समर्थन करें.