Thursday , March 23 2023
ममता की चनौती पर दिलीप घोष बोले - नंदीग्राम को शुभेंदु से बेहतर कौन जानता है ?
ममता की चनौती पर दिलीप घोष बोले - नंदीग्राम को शुभेंदु से बेहतर कौन जानता है ?

ममता की चनौती पर दिलीप घोष बोले – नंदीग्राम को शुभेंदु से बेहतर कौन जानता है ?

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जंग दिलचस्प होती जा रही है. बीते दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए ऐलान किया कि वो नंदीग्राम से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें हराने की चुनौती दे दी. अब इसी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की टिप्पणी भी सामने आई है.

दिलीप घोष ने सवाल करते हुए कहा कि नंदीग्राम को शुभेंदु से बेहतर कौन जानता है? अब ये उनके हाथ में है, अगर उन्होंने कहा है तो वो ममता को हरा भी देंगे. आपको बता दें कि बीते दिनों यानि सोमवार को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो कुछ ही देर बाद शुभेंदु अधिकारी का बयान आ गया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह ममता बनर्जी को नंदीग्राम में 50 हजार वोटों से हराएंगे और ऐसा नहीं किया तो राजनीति छोड़ देंगे. अब उनके इस बयान के बाद ये जंग बेहद दिलचस्प हो गई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले बीजेपी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि वो बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.

Leave a Reply