Thursday , March 23 2023

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया कई सड़कों का उद्घाटन

बाराबंकी। हैदरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में बाराबंकी जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने लगभग एक दर्जन डामर रोड, खड़न्जा, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग आदि लगभग 170.23 करोड़ रुपए की लागत से बनी 7.63 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्गों का फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत चौबीसी, चक,  पिचूरी, टिकरहुवां, बगैचा, पूरे माधव, पूरे दुर्जन, शिव दत्त पुरवा आदि गांवों को संपर्क मार्गों की सौगात देकर पड़ोस के जनपदों सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली से जोड़ दिया।

अशोक कुमार सिंह द्वारा हैदरगढ़ ब्लॉक में जिन गांवों को आज तक कोई संपर्क मार्ग नहीं मिला था, उन गांवों को पक्की सड़कों से जोड़कर यह साबित कर दिया कि ग्रामीण स्तर पर किस तरह से विकास की गंगा बहाई जाती है। इन सभी सड़कों से लगभग लाखों ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो गया है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

उद्घाटन समारोह पर जगह जगह ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा मिठाइयां बांटी। वहीं, बाराबंकी जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हैदरगढ़ क्षेत्र में मेरे द्वारा सबसे ज्यादा सड़कें बनवाई गई हैं और आने जाने के लिए ग्रामीणों को सौंप दी गई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले भी मेरे द्वारा दो दर्जन सड़कें बनवाकर ग्रामीणों के हवाले की जा चुकी हैं।

उद्घाटन के मौके पर मुख्य रुप से राजू सिंह त्रिवेदीगंज, दिनेश प्रताप सिंह ब्लॉक प्रमुख हैदरगढ़, अय्यूब कुरैसी सभासद हैदरगढ़, युवा सपा नेता युवराज सिंह, सुड्डू मिश्रा ,राज लल्लन, शाहिद अली, राम कुमार सिंह, पिंकू सिंह, हनुमान द्विवेदी पूर्व प्रधान, मान सिंह किशोर सेंठ, मोनू सिंह, सोनू सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply