रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट कक्ष के बाहर गरीब दिव्यांग महिला तारावती को नूतन वर्ष पर ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल व बैटरीयुक्त ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराते हुए उसके मंगलमय भविष्य की कामना की। ज्ञातव हो कि विगत दिनों तारावती भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा टेक्सटाइल मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ब्लाक डीह की ग्राम हाजीपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन मन की बात कार्यक्रम में आमजनमानस के साथ शामिल हुई थीं, जिसमें केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आमजनमानस की समस्याओं को सुनने के दौरान तारावती को ट्राईसाईकिल दिलाने के लिए कहा था। इस मौके पर एसडीएम सलोन दिव्या ओझा, तहसीलदार, सूचना के मो. राशिद रियाज अंसारी आदि अधिकारी व मीडिया बन्धु उपस्थित थे।