आजमगढ़। डीएम राजेश कुमार ने पर्यावरण एवं वन विभाग के सहयोग से शुरूआत समिति के माध्यम से शिब्ली कॉलेज में आयोजित 21वें आजमगढ़ पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि मेले का थीम बिन पानी सब सून रखने का उद्देश्य आजमगढ़ की विरासत को फिर से पढ़ना है। आजमगढ़ की सरजमी पर ताल सलोने जैसे दर्जन भर ताल आजमगढ़ की विरासत है।
इसके जीर्णोद्धार के लिए सामूदायिक हिस्सेदारी से मार्ग तलाशा जाएगा। इस अवसर पर नेशनल बुक ट्रस्ट, साहित्य अकादमी, राजकमल प्रकाशन, राधाकृष्ण प्रकाशन, लोकभारती प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, किताबघर, शिब्ली एकेडमी, सहित देशभर से आए प्रकाशकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।