Friday , March 24 2023

राजकीय देयकों की वसूली मे तेजी लाएं : डीएम राजेश कुमार

आजमगढ़। जिले के डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण 2020 के संबंध में बैठक की। इस अवसर पर पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण 2020 में मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के पश्चात प्राप्त समस्त दावे/आपत्तियों की जांच कराकर निस्तारण कराए जाने एवं जिन-जिन ग्राम पंचायतों में ईपी रेशियो सामान्य से अधिक है, वहां पर ईपी रेशियो कम कराए जाने की समीक्षा की गई।

वहीं, कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर माह दिसंबर 2020 की समीक्षा बैठक भी की गई। इस अवसर पर राजकीय देयकों की वसूली मे तेजी लाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं डीएम ने 50 लाख रुपए एवं उससे अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्य (सड़कों को छोड़कर) एवं नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ओडीआर/एमडीआर/ राज्य सड़कों का निरीक्षण व सेतु निर्माण के संबंध में समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जनपद में जहां-जहां निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं, उन पर कार्यरत श्रमिकों को पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर श्रम विभाग में कराएं।

Leave a Reply