Sunday , April 2 2023

वर्षाकाल में सघन वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाकर तैयारियां करें पूर्ण : डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि जनपद में जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा पूरे वर्षाकाल में जनपद में 47 लाख 9 हजार 6 सौ 11 पौधे रोपित किए जाने हैं। जिसमें वन विभाग द्वारा 16,20,000, पुलिस विभाग 8,040, ग्राम्य विकास विभाग (मनरेगा) 17,59,320, राजस्व विभाग 2,00,280, पंचायतीराज विभाग 2,00,280, विकास प्राधिकरण 8,040, उद्योग/औद्योगिक विभाग 13,680, नगर पालिका/नगर पंचायत 26,520, लोक निर्माण विभाग 12,360, सिचाई विभाग 12,360 कृषि विभाग 3,37,272, पशुपालन 6,960, सहकारिता 8,040, विद्युत 5,520, माध्यमिक/उच्च शिक्षा 29,328, बेसिक शिक्षा 4,008, प्राविधिक 6,600, पर्यावरण 1,80,000, स्वास्थ्य 11,160, परिवहन 3,720, रेलवे 22,440, रक्षा 8,040 उद्यान 2,21,923 श्रम विभाग/आईएफएफडीसी 3,720 आदि विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया जाना है। जिसकी तैयारियां जिला वृक्षारोपण समिति से अभी से तैयार पूर्ण करने में लग जाएं। जियो टैगिंग व स्थानों का चयन अन्य व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर ली जाए तथा मांगी गई सूचनाए अधिकारी डीएफओ को उपलब्ध करावाया जाए।

बचत भवन में आयोजित की गई समिति की बैठक

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक बचत भवन में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा वर्षाकाल 2021-22 में प्रदेश में पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है, जिसमें जनपद में विभिन्न विभागों को पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित हैं जिसके सापेक्ष अन्य विभाग कार्य योजना बनाकर अपने लक्ष्य के अनुसार पौध रोपित करना है। सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण की तैयारियां कितने गढ्ढे खुदे, गढ्ढों का साईज 60गुणा60 का है पौधों की लम्बाई 03 फीट से कम न हो।

वृक्षों की सुरक्षा हेतु रखवाली आदि की जानकारी प्रत्येक दशा में दें तथा जियों टैगिंग करवा लें। वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, अद्योगिक विकास, लोक निर्माण, सिचाई विभाग, कृषि विभाग, बीएसए, सहकारिता, पशुपालन, पुलिस विभाग, विद्युत आदि विभाग अपने आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्यों को भलि-भांति जान लें। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष भूमि का चयन एवं अग्रिम मृदा कार्य सम्बन्धी कार्यवाही शीघ्रपूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि वृक्षारोपण कार्य पूर्ण किया जा सके। गत वर्ष के लक्ष्यों आदि को भी ध्यान दें। इस मौके पर जिला वृक्षारोपण समिति के डीएफओ महेन्द्र सिंह यादव व उप डीएफओ बी.के. शुक्ला आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply