Sunday , April 2 2023

देश के 33 राज्यों में वैक्सीन का ड्राई रन, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया तैयारियों का जायज़ा

चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायज़ा लिया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने 4 राज्यों में सबसे पहले ड्राई रन चलाया था. उसके बाद हमने 2 जनवरी को देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन चलाया और आज हम 3 राज्य को छोड़कर (जहां पहले ही ड्राई रन हो चुका है) सभी राज्यों में ड्राई रन चला रहे हैं.

उन्होंने कहा मैं खुश हूं कि इतने कम समय में भारत ने वैक्सीन के विकास में बहुत अच्छा काम किया है. हमारी दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है. हम यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में हैं कि जल्द ही ये वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी.

Leave a Reply