Wednesday , June 7 2023

ऑल इंडिया होम्योपैथी यूथ आइकॉन से सम्मानित हुईं डॉ. नमीता रावत

छत्तीसगढ़। मशहूर गायक कैलाश खेर द्वारा ऑल इंडिया होम्योपैथी यूथ आइकॉन से डॉ. नमीता रावत को सम्मानित किया गया। यह आयोजन बरनेट होम्योपैथी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड द्वारा 18, एवं 19मार्च क़ो. नागपुर के सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम में हुआ। जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों से 3000 डॉक्टर्स शामिल हुए। बता दें कि यह आयोजन में कम्पनी के एमडी डॉ नितीश दुबे द्वारा किया गया था।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पडमश्री सम्मानित कैलाश खेर, आशा पारेख, हेलेन, हिमेश रेशमिया, कॉमेडी के कलाकार असरानी , पेंटल मशहूर टीवी कलाकार रोहित रॉय, देश के चर्चित आई. ए. एस. अधिकारी शमीर वानखेड़े उपस्थित रहे।