Thursday , March 23 2023

बुजुर्ग महिला ने अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करने की जताई इच्छा

मैनपुरी: यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह एक 85 साल की बुजुर्ग महिला ने बेटे व बहु के व्यवहार से परेशान होकर अपनी सारी संपत्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम करने का फैसला किया है. बुधवार को मैनपुरी तहसील पहुंचकर जब बुजुर्ग महिला ने अपनी जमीन PM मोदी के नाम ट्रांसफर करने की इच्छा जताई. तो उनके वकील समेत वहां मौजूद लोग चौंक गए. लेकिन लोगो के पूछने पर महिला ने इसके पीछे की कहानी बयान की तो सभी भावुक हो गए.

ये है पूरा मामला

किशनी विकास खंड के चितायन गाव की रहने वाली 85 साल की बिट्टन देवी के पास करीब 12 बीघा जमीन है. वह बुधवार को तहसील पहुची. उन्होंने वकील कृष्ण प्रताप सिंह से उनके चैंबर में मुलाकात की और अपनी पूरी जमीन PM मोदी के नाम करने की इच्छा जताई. यह सुनकर वकील KP सिंह हैरान हो गए. उन्होंने बिट्टन देवी को खूब समझाया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रहीं. वही उन्होंने बेटे-बहू पर ख्याल नहीं रखने का आरोप लगाया है. बिट्टन देवी ने कहा कि उनके पति की मौत हो चुकी है. घर पर तीन बेटे और बहू है. बेटे व बहू उनका ख्याल नहीं रखते हैं. उनका गुजारा सरकार की ओर से दी जा रही वृद्धावस्था पेंशन से हो रहा है. इसलिए वह जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती हैं.

वकील कृष्ण प्रताप ने जिलाधिकारी से बात कर अन्य औपचारिकताएं पूरी करने का हवाला देकर बुजुर्ग बिट्टन को उनके घर भेज दिया. हालांकि बिट्टन देवी ने दो दिन बाद फिर आने की बात कही है.

Leave a Reply