लखनऊ। लखनऊ में रोजगार के अवसर ढूंढ रहे लोगों के काम की खबर है। 26 मई को आईटीआई अलीगंज में एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। अहम बात यह है कि इसमें तकनीकी अभ्यर्थियों के साथ ही गैर तकनीकी अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं। इस मेले में 2 दर्जन से ज्यादा यानी 25 से 30 कम्पनियां शामिल होंगी। उनके द्वारा करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों का चयन करने की उम्मीद है। आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ.आरएन त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 26 मई को आईटीआई अलीगंज परिसर में मेला लगेगा। इसमें बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकरण के साथ ही ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। मेले में अभ्यर्थी केवल अपने बॉयोडाटा की कॉपी के साथ हिस्सा ले सकेंगे। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि परिसर में हर सप्ताह कुछ कंपनियां हायरिंग के लिए आती है पर महीने में एक बार बड़े रोजगार मेले भी लगाए जाते है। हमारा प्रयास रहता है कि हर विधा के लोगों को रोजगार के अवसर आसानी से मुहैया कराया जा सके।

लखनऊ में 26 मई को लगेगा रोजगार मेला
लखनऊ में 26 मई को लगेगा रोजगार मेला
May 17, 2022 16 Views