Wednesday , March 22 2023

नए स्ट्रेन की भारत में एंट्री, Britain से लौटे 6 लोगों में मिला Corona Strain

नई दिल्ली। नए साल के जश्न से पहले कोरोना वायरस की एक और चिंता भारी खबर आ रही है समाने । भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस मिले हैं। मंगलवार को भारत सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई। यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में ये नए स्ट्रेन मिले हैं। इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है।

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री, UK से लौटे 6 लोगों में मिले लक्षण  - India Corona Virus New Strain UK returns people labs variant genome -  AajTak

यूके से आए लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है। जिसमें अलग-अलग लैब में टेस्ट किए गए सेक्शन के बारे में बताया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन के विभिन्न शहरों के करीब 33 हजार यात्री भारत पहुंचे। इन सभी यात्रियों को ट्रेक करके उनके RT-PCR टेस्ट किए गए।

ब्रिटेन में कोरोना के एक और नए स्ट्रेन से हड़कंप, दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों  पर लगाई रोक - new Covid strain from South Africa found in UK Mutated corona  virus variant - AajTak

उनमें से 114 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इन सभी के सैंपल को अडवांस जांच के लिए देश में बनी INSACOG की 10 लैब में भेजा गया। ये लैब कोलकाता. भुबनेश्वर, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरू और दिल्ली में बनी हुई हैं।

New Corona Virus Found In Britain Is More Dangerous Than Former - ब्रिटेन  में मिला कोरोना का एक और नया रूप, दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं दोनों संक्रमित  - Amar Ujala Hindi

मंत्रालय के मुताबिक इस अडवांस जांच में पता चला कि इन 114 संक्रमितों में से 6 लोगों में ब्रिटेन वाला कोरोना स्ट्रेन मिला है। इनमें से 3 की रिपोर्ट दिल्ली के NIMHANS,2 की बेंगलुरू के CCMB और एक की पुणे के NIV से मिली।

 

Leave a Reply