Thursday , March 23 2023
जानें क्यों ट्वीटर पर top ट्रेंड है #SushantDay
जानें क्यों ट्वीटर पर top ट्रेंड है #SushantDay

जानें क्यों ट्वीटर पर top ट्रेंड है #SushantDay

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैंस उन्हें अब तक भूले नहीं हैं. आज उनके जन्मदिन पर फैंस लगातार ट्विटर पर एक्टर के लिए ट्वीट कर रहे है. ट्विटर पर #SushantDay टॉप ट्रेंड में है. पटना में आज के दिन एक शानदार कलाकार ने जन्म लिया. एक मिडिल क्लास फैमली का लड़का जिसकी आंखों में कुछ करने के बहुत से सपने थे. बिना किसी मदद के सुशात ने अपनी कड़ी मेहनत से उसने वो मुकाम पाया जो उन्होंने सोचा था.

अपने शानदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया. उनके चेहरे की मासूमियत और दिलदार दिल ने सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन 14 जून 2020 को खबर आई जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. ऐसे खुशमिजाज इंसान के निधन की खबर जिससे न सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि पूरा देश हिल गया.

देश ब्लकि विदेश में भी उनकी मौत की जांच की मांग उठी

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना था कि उन्होंने आत्महत्या की है. लेकिन उनके परिवार और फैंस का कहना है कि वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकतें. वो दिन है और आज का दिन है सुशांत के फैंस उन्हें न्याय दिलाने में जुटे हैं. न सिर्फ देश ब्लकि विदेश में भी उनकी मौत की जांच की मांग उठी. जिसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई. इतने दिनों बाद भी सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.

फैन आर्मी आज उनके जन्मदिन के मौके पर ‘Sushant Day’ मना रहे

सुशांत की फैन आर्मी आज उनके जन्मदिन के मौके पर ‘Sushant Day’ मना रहे हैं. अगर आज सुशांत जिंदा होते तो अपना 35वां जन्मदिन मना रहे होते. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस उन्हें अलग अंदाज में याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 सितंबर 2019 को फैंस के साथ 50 सपनों की एक लिस्ट साझा की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘MY 50 DREAMS & COUNTING! 123…’

1. सुशांत ने सपनों के पन्ने पर पहला सपना जो लिखा था वो हवाई जहाज उड़ाना सीखना था.

2. दूसरा सपना था आयरनमैन ट्राएथलॉन के लिए तैयारी करना.

3. तीसरा सपना था बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना.
चौथा सपना था मोर्स कोड सीखना.
4. पांचवा सपना बच्चों को स्पेस के बारे में सीखने में मदद करना था.
छठवा सपना था टेनिस के चैंपियन के साथ मैच खेलना.

5.  सातवां सपना था फोर क्लैप पुशअप्स करना.

Leave a Reply