Thursday , March 23 2023

किसान आंदोलन में चर्चा का केंद्र बना Crazy Tattoo Club, जानिए क्यों

नई दिल्ली : दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसानों का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान यहां अलग अलग रंगों के साथ किसानों के ठाठ देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले पंजाब से आए टैटू आर्टिस्ट का एक ग्रुप लोगों इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. इस ग्रुप का नाम है ‘क्रेजी टैटू क्लब.’ इस ग्रुप के टैटू आर्टिस्ट किसान आंदोलन में शामिल लोगों को फ्री में टैटू बनाकर दे रहे हैं, जिसके चलते इस स्टॉल पर युवा किसान आंदोलनकारियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

किसानों के लिए मुफ्त में टैटू बना रहे हैं आर्टिस्ट

मीडिया से बात करते हुए टैटू आर्टिस्ट रवींद्र सिंह कहते हैं कि इसके पीछे का मकसद सिर्फ इतना है कि किसान हमारे जरिए कुछ यादें लेकर जाएं. रवींद्र ने कहा, “मैं लुधियाना से आया हूं और हम किसानों के लिए मुफ्त में टैटू बना रहे हैं. इसके पीछे का विचार प्रोटेस्ट के लिए प्रेरित करना है. हमारे पास शेर, ट्रैक्टर, फसल, किसान, पंजाब का नक्शा और कई मोटिवेशनल टैटू बनाए जाते हैं. हमने अब तक 30 से अधिक टैटू बनाए हैं.” रवींद्र आगे कहते हैं कि, ‘कुछ तभी संभव है जब युवा इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. हमें लगता है कि टैटू के माध्यम से युवा आंदोलन में शामिल हो सकते हैं. हमें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मैसेज मिल रहे हैं.’

इन टैटूओं में पंजाब का नक्शा, शेर का सिर, फसलों की कटाई के चित्र, खेत के उपकरण, ट्रैक्टर आदि डिजाइन शामिल है. तो वहीँ ‘कर हर मर्दन फतेह’ और ‘निश्चय कर अपनी जीत करो’ जैसे नारे लिखे जा रहे हैं. एक टैटू को बनवाने की कीमत 3500 से 5 हजार के बीच है. लेकिन ये लोग इन्हें मुफ़्त में बना रहे हैं.

पंजाब के नक्शे समेत कई टैटू के डिजाइन

बता दें कि किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है. ‘क्रेजी टैटू ग्रुप’ में शामिल लोग दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर शुक्रवार की सुबह पहुंचे थे. वो अपने साथ टैटू मशीन, निडल्स और स्टेंसिल्स आदि लाए थे. इसे लेकर उनका कहना है कि हर कोई अपने-अपने तरीके से इस किसान आंदोलन में अपनी सेवा दे रहा है, हम भी वही कर रहे हैं.

हरविंदर सिंह जो कई दिनों से आंदोलन स्थल पर मौजूद थे, जब उनके हाथ पर पंजाब के नक्शे का एक टैटू बना तो वो काफी उत्साहित दिखे. हरविंदर ने कहा कि ‘हम भारत से प्यार करते हैं लेकिन हमारा जन्म स्थान (पंजाब) के साथ विशेष स्नेह है. जब हम अपने घर वापस लौटेंगे, तो यह टैटू मुझे इस आंदोलन के बारे में याद दिलाएगा.’

Leave a Reply