Saturday , March 25 2023

संसद में PM मोदी के सामने किसानों के हक में हंगामा, विडियो वायरल

नई दिल्ली : कृषि कानून के खिलाफ सिंधु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को इसकी एक झलक संसद भवन में भी देखने को मिली. दरअसल विरोध उस वक्त हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम के लिए वहां पहुंचे थे.

इस दौरान आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद भगवंत मान हाथों में कृषि कानून के खिलाफ पोस्टर लेकर विरोध करने लगे. इस दौरान सदन में लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी वहां मौजूद थे.

बता दें कि आप (AAP ) नेता संजय सिंह और भगवंत मान लगातार नारे लगाते रहे. दोनों नेता लगातार – ‘किसान विरोधी काला कानून वापस लो, एमएसपी की गारंटी दो. पूंजीपतियों के लिए बनाए गए काले कानून को वापस लो’ कह रहे थे.’ राज्यसभा सांसद सिंह ने इस दौरान कहा ‘किसानों को आतंकवादी कहना बंद करो.’ दूसरी ओर संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने कहा ‘प्रधानमंत्री जी लाखों किसान ठंड में ठिठुर रहे हैं. अन्नदाता मर रह हैं सर. तीनों कानून वापस ले लीजिए’. लेकिन प्रधानमंत्री उनकी बात को अनसुना करते हुए वहां से निकल गए.

बता दें कि ट्विटर पर इसका विडियो शेयर करते हुए आप नेता संजय सिंह ने लिखा, ‘बहरे कानो को सुनाने के लिये तानाशाह सरकार को जगाने के लिये संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो.’

 

Leave a Reply