Friday , March 24 2023

CM खट्टर की रैली का ज़बरदस्त विरोध, काले झंडे के साथ किसानों का वीडियो वायरल

करनाल : किसानों के भारी विरोध को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना करनाल दौरा रद्द करना पड़ा है. मुख्यमंत्री खट्टर रविवार सुबह करनाल के कैमला गांव में तीन नए कृषि कानूनों के समर्थन में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने वाले थे.

उनके दौरे के देखते हुए प्रदर्शनकारी किसान रैली स्थल पर पहुंच गए और मुख्यमंत्री खट्टर के लिए बनाए गए मंच को ही ध्वस्त कर दिया. यही नहीं आक्रोशित किसानों ने हैलीपेड को भी तहस-नहस कर दिया था. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान काले झंडे के साथ बड़ी संख्या में कैमला गांव और हाइवे के पास इकट्ठा हो गए थे.

कार्यक्रम शुरू होने का समय आया तो किसान कैमला गांव की तरफ बढ़ें. जहां पुलिस ने उन्हें रोका तो उनसे झड़प हुई. बैरिकेडिंग को तोड़ जैसे ही किसान आगे बढ़ने लगे, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. लेकिन किसान रैली स्थल के पास पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि इस दौरान किसानों की प्रदेश भाजपा प्रमुख ओम प्रकाश धनखड़ के साथ बहस भी हुई. बाद में यहां पहुंचे सभी नेता वापस लौट गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खट्टर का हेलिकॉप्टर समारोह स्थल तक पहुंच गया था, लेकिन हालात बिगड़ते देख वो लैंड करने की बजाय वापस लौट गए. यह बात भी ध्यान देने वाली है कि आज का कार्यक्रम मुख्यमंत्री खट्टर की विधानसभा में था. इस विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री खट्टर की यह रैली रद्द कर दी गई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर रैली रद्द करने का कारण मौसम की खराबी बताया गया है.

Leave a Reply