Sunday , April 2 2023
किसानों ने तय समय से पहले निकाला ट्रैक्टर परेड, पुलिस ने हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े
किसानों ने तय समय से पहले निकाला ट्रैक्टर परेड, पुलिस ने हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े

किसानों ने तय समय से पहले निकाला ट्रैक्टर परेड, पुलिस ने हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर आज दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 62वें दिन भी जारी है. वहीं, सिंघु बॉर्डर के साथ टीकरी और यूपी बॉर्डर पर भी किसानों ने तय समय से पहले ट्रैक्टर परेड शुरू कर दी है. वहीं, मंगलवार सुबह पुलिस को पीटते हुए मुकरबा चौक से किसान आगे बढ़े. इसके बाद कुछ किसान आपस में ही भिड़ गए, जिसके बाद हालात काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

किसान संगठन ने ट्रैक्टर परेड भी निकालना शुरू कर दिया

इस बीच दिल्ली के तीन रूटों पर मंगलवार को किसान संगठन ने ट्रैक्टर परेड भी निकालना शुरू कर दिया है. टीकरी बॉर्डर के बाद यूपी गेट से भी किसान दिल्ली में घुस गए हैं. दोनों जगहों पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ा है. पूर्वी दिल्ली स्थित यूपी गेट पर बैरिकेड तोड़कर किसान दिल्ली में घुस गए हैं. यहां तक कि गाज़ीपुर डेयरी फार्म तक पहुंच गए हैं.

वहीं, युवा परेड के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग कर रहे हैं. यूपी गेट और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं. वहीं, एनएच- 9 व एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से किसानों का कब्ज़ा है. इस दौरान डीटीसी बस के भी तोड़े जाने की खबर आई है.

टीकरी बॉर्डर पर रैली में ट्रैक्टर के साथ जेसीबी भी शामिल

टीकरी बॉर्डर से निकली परेड में 35 लाख रुपये की कीमत का ट्रैक्टर भी शामिल है, जो लोगों को काफी लुभा रहा है. मंगलवार सुबह दिल्ली स्थित टीकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिया. वहीं, ट्रैक्टर परेड के मसले पर किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच कुल 37 प्वाइंट पर दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने को लेकर करार हुआ है. करार में यह भी साफ साफ बता दिया गया है कि तय NOC के मुताबिक अगर एक भी मुद्दे पर पॉइंट पर अगर अवहेलना किया जाएगा तो तय NOC को रद माना जायेगा. हर सीमा से पांच- पांच हजार ट्रैक्टरों और पांच हजार लोगों को ही दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली की सीमाओं में घुसने की अनुमति दी गई है.

Leave a Reply