नई दिल्ली : 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में बने बहुचर्चित गेम फौगी (FAU-G) की लॉन्चिंग हो रही है. फौगी गेम (FAU-G: Fearless and United Guards) को प्री- रजिस्ट्रेशन के लिए पहले से ही उपलब्ध करवा दिया गया था.
अक्षय कुमार ने एक लिंक शेयर किया है. हालांकि इस लिंक में अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन का ही ऑप्शन दिख रहा है, लेकिन जल्दी ये डाउनलोड के ऑप्शन में तब्दील हो सकता है.
प्री-रजिस्ट्रेशन के एंड्राइड 8 (Android 8) या उससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए था. पिछले हफ्ते गेम डेवलपर्स ने बताया था कि इसको 4 मिलियन से अधिक लोगों ने प्री-रजिस्टर्ड करवाया था. ये अभी साफ नहीं है कि फौगी गेम एंड्राइड (Android) और iOS दोनों प्लेटफार्म्स के लिए उपलब्ध होगा या नहीं.
पिछले साल भारत सरकार ने पॉपुलर गेम पबजी (PUBG Mobile) समेत कई अन्य चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था. जिसके बाद फौगी को सितंबर 2020 में अनाउंस किया गया था.