शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गांव खंद्रावली में गन्ने के बांड को लेकर हो रही बैठक में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि मृतकों में एक ग्राम प्रधान पद का उम्मीदवार था. वहीँ आरोपी मृतकों को चाचा ही था. बताया जा रहा है कि चाचा और मृतक दोनों भतीजों के बीच पहले भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला सामने जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली का है जहां पर किसानों के गन्ने के बांड की पर्ची को लेकर गांव से थोड़ी दूर मीटिंग चल रही थी. जहां पर पूर्व प्रधान सोमपाल सिंह व प्रधान पद के उम्मीदवार कर्मवीर के बीच बांड की पर्ची को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान सोमपाल ने अपनी रिवॉल्वर से गोली चला दी. जिसमें राहुल और कर्मवीर को गोली लग गई. आनन-फानन में उनको शामली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर राहुल की दर्दनाक मौत हो गई.