Friday , March 24 2023

लिफ्ट देने के बहाने से महिला से दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज

रायबरेली। जनपद में एक विधवा महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि लिफ्ट देने के बहाने से आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने जब पुलिस को बुलाया तो उन्होंने घटना को अधिकार क्षेत्र से बाहर का बताकर पीड़िता को भदोखर थाने भेज दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर भदोखर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की 7 साल पहले ब्लड कैंसर से मौत हो चुकी है।

उसके तीन बच्चे हैं। गुरुवार को वह अपने ननिहाल बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए आई थी। वापस लौटते समय देर होने के कारण उसने सिविल लाइन चौराहे पर रुक कर छात्रावास में रह रहे अपने करीबी वीरेंद्र को घर छोड़ने के लिए बुलाया। लेकिन लखनऊ में होने के कारण वीरेंद्र तत्काल मौके पर नहीं पहुंच सका और उसने अपने साथी मोहित को भेज दिया।

हाईवे किनारे दिया घटना को अंजाम

आरोप है कि मोहित विधवा महिला को गाड़ी पर बैठाकर मुंशीगंज की तरफ ले गया और वहां बाईपास पर हाईवे के किनारे रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वीरेंद्र ने जब फोन से संपर्क साधने की कोशिश की तो न तो मोहित ने और न ही महिला को फोन पर बात करने दी। काफी देर बाद आरोपी महिला को सिविल लाइन पुल के नीचे छोड़ कर फरार हो गया।

भदोखर थाने में मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

उधर, मौके पर पहुंचे विरेंद्र ने तत्काल डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने पीड़िता से पूछताछ कर संबंधित थाने भेज दिया। जहां पुलिस ने धारा 376 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। भदोखर एसओ राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि महिला ने रेप का आरोप लगाया है, जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply