नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में गुरूवार को भीषण आगा लग गई. गुरूवार दोपहर अस्पताल में लगी आग का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. इस आग के चलते किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, इस आग से आर्थिक हानि को लेकर अभी स्थिति साफ़ नहीं हो पाई है. इसका पता पूरी जांच के बाद ही चल पाएगा. अस्पताल की चौथी मंजिल पर धुंआ उठता दिख रहा है. मौके पर आग बुझाने का कार्य जारी है.