Monday , June 5 2023

पांच लड़कों ने नाबालिग से किया गैंगरेप, सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल

सीतापुर।  आखिर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित क्यों नही है, आज एक बार फिर शर्मनाक घाटना ने दिल को झकझोर कर रख दिया है. ताजा मामला यूपी के सीतापुर से आया है, जहां एक नाबालिग के साथ गांव के ही पांच युवकों ने गैंगरेप किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने रेप पीड़िता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही पीड़िता के परिजनों और पुलिस को वारदात की जानकारी हुई. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपियों पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

पूरी घाटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके की है। गैंगरेप की यह वारदात 7 सितंबर 2020 की बताई जा रही है। बताया जा रहा कि दलित नाबालिग जब शौच के लिए गई थी, तभी गांव के ही पांच युवकों ने पीड़िता को पकड़ कर गन्ने के खेत में ले गए और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने घटना की जानकारी घरवालों को देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

डर की वजह से नाबालिग पीड़िता ने किसी को जानकारी नहीं दी, लेकिन सोमवार को दबंगों ने गैंगरेप का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी घर वालों के साथ-साथ पुलिस को हुई. इसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से परिजनों की तहरीर पर FIR दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

गैंगरेप की घटना की एसपी आरपी सिंह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और वह थाने पर मौजूद रहकर करवाई को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं. मामले की छानबीन में पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया है.एसपी का कहना है कि जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें 

BJP सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है: प्रियंका गांधी

 

सनकी युवक ने कुत्ते को झील में फेंका, हुआ गिरफ्तार

Leave a Reply