मऊ। पतंजलि युवा भारत जनपद मऊ द्वारा सदर तहसील के अंतर्गत ढाढाचवर गांव में सदर तहसील प्रभारी आकाश चौहान के कुशल नेतृत्व में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग शिविर के पहले दिन योगाचार्य बृज मोहन ने ग्रामवासियों को योग कराते हुए कहा कि यदि हम प्रतिदिन सुबह 1 घंटे योग करेंगे तो अनेक प्रकार की बीमारियों से बचे रहेंगे।
आकाश चौहान ने बताया कि यह योग शिविर प्रातः 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक तथा शाम को भी 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक आगामी 27 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा इस योग शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों को ध्यान में रखते हुए योगासन प्राणायाम आहार-विहार दिनचर्या रितु चर्या आदि के बारे में योगाचार्य बृजमोहन द्वारा बताया जाएगा। इस अवसर पर किरन, सूरज व अनेक गाँव के लोग उपस्थित रहे।