नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल जून 2022 आज यानी 23 जून से शुरू हो रही है। ये सेल आज से शुरू होकर 27 जून तक चलने वाली है। फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में टीवी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों पर काफी अच्छी डील और छूट मिल रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस पांच दिवसीय फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत SBI क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 1,500 रुपये (10% )तक की की छूट भी दे रहा है। हम ऐसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बात करेंगे, जिनपर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं
Vu Premium 108cm (43-इंच) Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी
Vu Premium 108cm (43-इंच) Ultra HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी को आप फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत 26, 999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं। जबकि इसकी MRP 45,000 रुपये है। फ्लिपकार्ट VU प्रीमियम 43-इंच एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी पर अतिरिक्त छूट के रूप में 11,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंड कार्ड पर आपको 5% का कैशबैक भी मिल सकता है।यह टेलीविजन नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे एप्लीकेशन्स का सपोर्ट भी करती है।
Voltas 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल जून 2022 के तहत वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टरAC फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये के रियायती कीमत पर उपलब्ध है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म UPI लेनदेन से वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC को खरीदने पर फ्लैट 1,000 रुपये की छूट दे रहा है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक भी मिल रहा है। बता दें कि फ्लिपकार्ट इसके साथ कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं दे रहा है। यह AC ऑटो रीस्टार्ट फीचर और स्लीप मोड के साथ आता है।
ONIDA 7kg 5 स्टार आटोमेटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल जून 2022 के तहत ONIDA 7kg 5 स्टार ऑटोमेटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन 13,490 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है। आप ओनिडा वाशिंग मशीन को एक्सचेंज ऑफर के साथ 2,200 रुपये तक के अतिरिक्त छूट पर खरीद सकते हैं