Thursday , March 23 2023

मैं आजमगढ़ से सांसद..इसलिए नहीं हो रहा गन्ना किसानों को भुगतान : अखिलेश यादव

लखनऊ/आजमगढ़। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ स्थित सपा प्रदेश मुख्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के गन्ना किसानों को इसलिए भुगतान नहीं हो रहा है, क्योंकि वहां का मैं लोकसभा सांसद हूं। मौजूदा समय में 10,000 करोड रुपए का गन्ने का भुगतान बकाया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठनों का लॉकडाउन के दौरान बहुत बड़ा नुकसान हुआ लेकिन योगी सरकार ने कोई भी मदद नहीं की। लॉकडाउन के समय में बिजली का बिल देना पड़ा। व्यापारियों को पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो दी जाएगी।

आजमगढ़ को लेकर भी अखिलेश ने साधा निशाना

अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार गोरखपुर में मेट्रो चलाकर दिखाएं तो हम भी बधाई देंगे। आजमगढ़ को लेकर भी अखिलेश ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में बीजेपी हार गई है तो वहां हर काम रोक दिया गया है। हवाई पट्टी तक नहीं बनने दी जा रही है। वहां के लोगों से बदला लिया जा रहा है। वहां के किसानों को गन्ने का भुगतान भी नहीं किया गया।

किसानों को सम्मान राशि के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह सरकार हमारी नकल कर रही है। हम लोग पांच सौ रुपया महीना समाजवादी पेशन देते थे। हमने कभी नहीं कहा कि छह हजार सालाना देते हैं। पेंशन सभी गरीबों को मिलती थी। उसे इस सरकार ने बंद कर केवल किसानों को देना शुरू किया।

उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना वैक्सीन पर कोई सवाल नहीं उठाया है। बीजेपी केवल सजावटी काम करती है। सरकार हर चीज का क्रेडिट लेना चाहती है। आखिर गरीबों को वैक्सीन कब मिलेगी। मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश पूरे रौब में रहे। उन्होंने बीच-बीच में मुख्यमंत्री योगी के कई वीडियो भी चलाए। उनकी घोषणाओं को मीडिया को सुनाया और हर घोषणा पर सवाल खड़े किए।

Leave a Reply