श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला रविवार को एक कार्यक्रम में दिए भाषण के कारण एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जम्मू में एक कार्यक्रम के दिए गए करीब आधे घंटे के भाषण में उन्होंने कई सारी बातों का ज़िक्र किया. जिसमें वे केंद्र सरकार और प्रशासन पर भी हमलावर हुए. वैश्विक महामारी की बात आई तो उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते ऐसे हालत पैदा हो गए हैं कि बीबी को किस करना मुश्किल हो गया है. कोरोना वहीँ वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि वक्त ही बताएगा कि वैक्सीन कैसी है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बोले- Corona की वजह से अपनी पत्नी को Kiss भी नहीं कर सकता pic.twitter.com/nYkNf6B1Pw
— HIMANSHU BHAKUNI (@himmi100) January 18, 2021
उन्होंने दुआ की कि यह सफल रहे. इसके बाद बोले, वह तो कहते हैं कि दफा हो जाए यह बीमारी. कोई किसी से हाथ नहीं मिला सकता. गले लगाने से डर लगता है. मैं अपनी बीवी को किस (Kiss) भी नहीं कर सकता. हालाकि दिल बहुत चाहता है, लेकिन क्या करें ऐसी बीमारी आई है कि दिल की चलती ही नहीं. फारूक बेशक कितने भी मजाकिया मूड में थे, लेकिन लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते सावधानियां बरतने का संदेश देने से नहीं चूके.