Sunday , April 2 2023

BJP में शामिल हुए पूर्व IAS एके शर्मा, बोले – गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं

नई दिल्ली : गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा आखिरकार बीजेपी में शामिल हो गए हैं. एके शर्मा आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं. एके शर्मा ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैं बीजेपी में आने पर खुश हूं. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा, ”मैं पार्टी में शामिल होकर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. देश में दल और पार्टियां बहुत हैं. मैं किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं, फिर भी बीजेपी जैसी पार्टी का सदस्य बन गया हूं. ये काम सिर्फ मोदी जी और बीजेपी ही कर सकती है.’’

 

Leave a Reply