बलरामपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक से गैंगस्टर घोषित किए गए आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कि गई. डीएम के आदेश पर शुक्रवार को भारी पुलिसबल के साथ पूर्व विधायक की करीब 50 करोड़ से अधिक अवैध संपत्तियों के कुर्की की कार्रवाई की गई.
पूर्व विधायक इस वक्त बलरामपुर जेल में बंद है. बता दें कि पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी जालसाजी, सरकारी जमीनों पर कब्जा जैसे कुल-मिलाकर 20 मुकदमे दर्ज है. पूर्व विधायक इस समय जेल में बंद हैं. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल सीओ व एसडीएम मौजूद रहे.
दरअसल, बलरामपुर जिले से जुड़ा है. यहां सादुल्ला नगर से साल 2007 व उतरौला विधानसभा सीट से साल 2012 में समाजवादी पार्टी से विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी पर यूपी प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रशासन लगातार विधायक की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को चिन्हित कर उनसे जब्ती/कुर्की की कार्रवाई कर रहा है.