बाराबंकी: एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जुआ खेलने से व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती जाती है और वह परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक साबित होता है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर संदीप राय के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर मदरसा के पास ग्राम टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर में हार जीत की बाजी लगाते समय चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने इनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 1730 रुपए व तीन मोबाइल बरामद किए।