भोपाल : रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया गया. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने गुरूवार को सिलेंडर की कीमतों बढ़ाकर 50 रुपए की वृद्धि कर दी. हालांकि ये बढ़ोत्तरी केवल भोपाल के लिए है ऐसे में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर अब गैस उपभोक्ताओं को 600 की जगह 650 रुपए में मिलेगा.
इस बढ़ौत्तरी से गैस उपभोक्ताओं की जेब पर असर पडऩा तय है. हालांकि एक दिन पहले ही पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 54.50 रुपए की वृद्धि की थी. इससे भोपाल में व्यावसायिक गैस सिलेण्डर 1247 से बढ़कर 1301. 50 रुपए में मिल रहा है.
घरेलू गैस सिलेंडर के रेट गुरूवार सुबह से ही बढ़ जाने के कारण उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर महंगे दामों पर मिल रहा है. हालांकि गैस सिलेंडर की कीमतें बढऩे के बाद सब्सिडी को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है. सब्सिडी कब आएगी इसके संबंध में न तो गैस एजेंसी संचालक कुछ कह पा रहे हैं और न ही इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारी ही कुछ बोल रहे हैं.