गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घर में घुसकर आरोपी ने लड़की पर तेज़ाब फेंक दिया जिससे लड़की बुरी तरह झुलस लगई है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।पूरा मामला गाजियाबाद मुरादनगर का है । बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजे के आस पास घर में अज्ञात युवक ने लड़की पर तेजाब डाल दिया. जिससे लड़की बुरी तरह झुलस गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है. फिलहाल, आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की की शादी 2 जनवरी को होने वाली थी. ऐसे में परिवार ने योगी सरकार और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. गाजियाबाद में किसान आंदोलन और मुख्यमंत्री आगमन को लेकर हाई अलर्ट किया गया है. वहीं बदमाशों ने लड़की के घर में घुसकर इस वारताद को अंजाम दिया है।
हैदराबाद : दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आठ लोग बुरी तरह झुलसे