Thursday , March 23 2023
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में किसानों को तोहफा, कोपरा की MSP में इजाफा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में किसानों को तोहफा, कोपरा की MSP में इजाफा

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में किसानों को तोहफा, कोपरा की MSP में इजाफा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में नारियल किसानों को तोहफा दिया है। बैठक में कोपरा (सूखा नारियल) निर्माण करने वाले किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। कैबिनेट ने कोपरा की एमएसपी को 375 रुपए से ज्यादा बढ़ाकर 10,335 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसकी लागत मूल्य 6805 है। बॉल कोपरा को 10,600 रुपये देने का फैसला हुआ है। इसमें 300 रुपए एमएसपी बढ़ाया गया है। इसका लागत मूल्य 6,805 और इसमें 55 फीसदी वृद्धि हुई है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी। वहीं, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली हिंसा के बाद भी किसानों से बातचीत जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में नारियल गरी के एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दी गयी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि बॉल कोपरा को 10,600 रुपए देने का फैसला हुआ है और इसमें 55 फीसद की वृद्धी हुई है।

बता दें कि भारत दुनिया में कोपरा के उत्पादन और उत्पादकता में पहले स्थान पर है। देश में नारियल का उत्पादन करीब 1.5 करोड़ टन है। इसकी खेती 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 30 लाख किसान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई।

इससे पहले 30 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई पिछली बैठक में मंत्रिमंडल ने आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी दी थी, जिसका लक्ष्य 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रक्षा निर्यात को हासिल करना और मित्र देशों के साथ रणनीतिक संबंधों में सुधार करना था।

Leave a Reply