Thursday , March 23 2023

गोरखपुर बनेगा भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग का हब

गोरखपुर। वेब सीरीज ‘क्राइम स्टॉप’ की शूटिंग गोरखपुर में होगी। 60 एपिसोड की शूटिंग का खाका तैयार कर लिया गया है। शूटिंग अक्तूबर से शुरू होगी। मुख्य भूमिका में गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद व मशहूर फिल्म अभिनेता रवि किशन होंगे। वेब सीरीज के जरिए कलाकारों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

गोरखपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने के साथ ही रवि किशन ने फिल्मों की शूटिंग का वादा किया था। अब इसे धरातल पर उतारने की कोशिश में लगे हैं। इसी कड़ी में वेब सीरीज ‘क्राइम स्टॉप’ की शूटिंग का फैसला किया है। 500 एपिसोड वाली वेब सीरीज की शुरूआती शूटिंग शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में होगी।

 

Cm Yogi with movie industry personalities- सीएम योगी की दिग्गज कलाकारों के  साथ मुलाकात, बैठक से बीच में उठकर उदित नारायण गाने लगे गाना

वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में सांसद रवि किशन ने अमर उजाला संवाददाता से विशेष बातचीत भी की। सांसद ने कहा कि वेब सीरीज के जरिए अपराधों से बचने की सीख दी जाएगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। स्थानीय कलाकारों को पहले प्रशिक्षित किया जाएगा, फिर काम दिया जाएगा। गोरखपुर व आसपास के जिलों में ही करीब 1200 कलाकार रहते हैं।

सांसद ने कहा कि गोरखपुर का तेजी से विकास हुआ है। रामगढ़ताल की खूबसूरती ने मरीज ड्राइव को पीछे छोड़ दिया है। गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर, एम्स, खाद कारखाना, रेलवे स्टेशन, चिड़ियाघर व बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में भी फिल्मों की शूटिंग हो सकती है।

New Film City in UP Bollywood light camera And Chief Minister Yogi  Adityanath in Action Jagran special

 

शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद ने बताया कि एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है। सहारा इस्टेट क्लब व रामगढ़ताल के आसपास शूटिंग हुई है। जल्द ही मशहूर भोजपुरी अभिनेता दिनेश यादव निरहुआ, अभिनेत्री अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे भी शूटिंग के लिए गोरखपुर आएंगी। गोरखपुर भोजपुरी कलाकारों की पहली पसंद बनकर उभरा है। इसी महीने एक और भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।

 

पति समेत सीनियर पर लगा महिला डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

 

 

 

 

 

श्मशान घाट में चिता जलाकर बच्चों का पेट पाल रहीं ये महिला

Leave a Reply