गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ग्रह नगर गोरखपुर में हालहि में हुए डबल मर्डर का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को मामूली विवाद के चलते एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
ताज़ा मामला गोरखपुर जिले के झंगहा इलाके के अमडीया गांव का है। जहां तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाने के मामूली विवाद पर दो पक्षों की लड़ाई में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीँ घटना में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरानी रंजिश का मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिरुद्ध पासवान (32) गाड़ी से घर की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कुछ लोगों से तेज़ गाड़ी चलने को लेकर मारपीट हो गई।
बता दे कि दोनों ही परिवार के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है। जिसको लेकर एक महीना पहले भी मारपीट हुई थी। ग्रामीणों का दावा है कि आज की लड़ाई भी ज़मीनी विवाद के चलते ही हुई है। जिसमे अनिरुद्ध की जान चली गयी।