नई दिल्ली। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में गाय से जुड़े फायदों के प्रचार के लिए एक परीक्षा का आयोजन करवाएगा। इस परीक्षा का नाम कामधेनु गौ विज्ञान एग्जाम होगा। कामधेनु आयोग की ओर से यह घोषणा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है। यहां तक कि अब इस परीक्षा को लेकर कई मीम भी शेयर किए जा रहे हैं। कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने कहा कि देश में पहली बार इस तरह की कोई परीक्षा होने जा रही है।
अब से हर साल यह परीक्षा ली जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन फरवरी 2019 में केंद्र सरकार द्वारा किया गया था। यह आयोग मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी मंत्रालय के अधीन आता है। इसका लक्ष्य है गायों व गोवंश के विकास, बचाव व संरक्षण के लिए कार्य करना।
कब होगी ये परीक्षा ?
यह परीक्षा कामधेनु राष्ट्रीय आयोग की ओर से करवाई जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 25 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।
कौन दे सकता है परीक्षा ?
इस गौ विज्ञान परीक्षा में प्राइमरी व सेकंडरी स्कूल स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर आम लोग तक इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इस परीक्षा का नाम कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार एग्जाम होगा।
कितनी होगी फीस?
इस परीक्षा के लिए आवेदक को कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी
कैसी होगी परीक्षा?
यह परीक्षा एक घंटे की होगी, जिसमें मल्टी च्वॉइस सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इस परीक्षा में 75 अंकों में से नंबर दिया जाएगा और परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी। परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, संस्कृत, पंजाबी, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगू, उड़िया आदि भाषाओं में किया जाएगा। साथ ही हर कैटेगरी के लिए परीक्षा की टाइमिंग अलग-अलग है। आप अपने लैपटॉप, मोबाइल से इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
क्यों हो रही है यह परीक्षा ?
वल्लभभाई कथीरिया ने कहा कि युवा विद्यार्थियों और अन्य नागरिकों में गायों के बारे में जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस परीक्षा की शुरुआत की जा रही है। यह परीक्षा लोगों में गायों के प्रति जिज्ञासा पैदा करेगी। उन्हें गायों की उन क्षमताओं के बारे में बताएगी जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। लोग जान सकेंगे कि एक गाय अगर दूध देना बंद भी कर दे, तो भी व्यवसाय के कितने अवसर दे सकती है।
कब आएगा परीक्षा का रिजल्ट?
परीक्षा का रिजल्ट उसी वक्त जारी कर दिया जाएगा, लेकिन जीतने वाले उम्मीदवारों का ऐलान 26 तारीख को किया जाएगा।
क्या होगा इनाम?
परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को कैश प्राइज के साथ सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। इसके लिए एक सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
जरूरी तारीखें
परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 5 जनवरी से लेकर 18 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं और 21 फरवरी 2021 को इसका मॉक टेस्ट करवाया जाएगा।परीक्षा 25 फरवरी को होगी और रिजल्ट भी उसी वक्त जारी कर दिया जाएगा।